Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के चक्कर ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

ड्यूटी के लिए जा रहा था युवक

176

गिरिडीह। डुमरी थाना क्षेत्र के पीपराडीह में गुरुवार को ट्रेन के चपेट में आने से 28 वर्षीय मंटू यादव नामक युवक की मौत हो गई। मृतक इसी पीपराडीह गांव का रहने वाला था, और सरिया के एक पेट्रोल पंप में ड्यूटी करने जा रहा था। देर होने के कारण गुरुवार की सुबह लाइन में चलती ट्रेन में दौड़ कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी वह ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के पिता श्याम लाल यादव भी घटनास्थल पहुंचे और बेटे का शव देखकर रो पड़े। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद पारसनाथ जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। साथ ही जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।

Comments are closed.