भीषण गर्मी में लोग पानी की समस्या से परेशान।
पानी की समस्या से जूझ रहे हैं महेशलुंडी पंचायत लोग।
गिरिडीह। इस बार भीषण गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के वार्ड नंबर एक के लोग भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के सभी नल और कुआं या तो खराब हो गए है या सूख गए हैं। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है
। ग्रामीणों ने बताया कि घर से लगभग 5 km दूर बदडीहा के नदी के समीप सालों पुराने एक नल श्रोत से पीने का पानी लाते है। कहा कि सभी नदी तालाब सूख जाने के कारण मवेशियों को भी पानी पिलाने में काफी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से भी इसकी शिकायत की है। नल बनाने का आश्वासन तो दिया गया है पर समस्या का समाधान अभी तक नही किया गया है
Comments are closed.