Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह ’एलिट ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

खंडोली स्थित एक रेस्टुरेंट के कैम्पस में लगाये फलदार व छायादार पौधे

566

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस खंडोली में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश के नेतृत्व में लायंस इंटरनेशनल के द्वारा एनवायरमेंट वीक मनाते हुए 25 फलदार व छायादार पेड़ लगाये गए।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष धर्म प्रकाश ने कहा कि पूरा विश्व प्रकृति के असंतुलन होने से प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण विश्व का औसत तापमान प्रति वर्ष बढ़ रहा है। कहा कि प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर और सरल उपाय है। बताया कि आगामी तीन महीनों तक क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो वृक्ष लगाएं जाएंगे।

sawad sansar

वृक्षारोपण के दौरान क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, क्लब निदेशक लायन राजेश कुमार गुप्ता, सचिव लायन राहुल कुमार उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन अरुण कुमार साहू, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, लायन राहुल प्रसाद, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन अवनीश अंशु उपस्थित थे।

Comments are closed.