Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने किया रोड शो, सैंकड़ो समर्थक हुए शामिल

शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सिर्फ महापुरूषों को किया नमन, दुर्गा मंडप व करबला में टेका माथा लोकसभा क्षेत्र में जनता का मिल रहा है अपार स्नेह व समर्थन: जयराम महतो

645

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जेबीकेएसएस के टाईगर जयराम महतो के द्वारा शनिवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली निकाल रोड शो किया गया। जिसमें स्वयं जयराम महतो सहित उनकें सैंकड़ों समर्थक शामिल हुए और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया। शहर के बदडीहा से रोड शो की शुरूआत हुई और विधानसभा क्षेत्र के परसाटांड़ होते हुए पचंबा पहुंची। जहां जयराम महतो ने पचंबा दुर्गा मंडा में माथा टेकने के बाद आगे बढ़े। इस दौरान रोड शो पचंबा से निकलकर, बोड़ो, मोहनपुर, अलकापुरी, भंडरीडीह होते हुए अंबेदकर चौक, टॉवर चौक, जरासंघ चौक, सिरसिया, सिहोडीह, बेरगी, अरगाघाट, मकतपुर, कालीबाड़ी, स्टेशन रोड, गांधी चौक, बरवाडीह होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया।

इस दौरान जयराम महतो ने नेता जी चौक, अंबेदकर चौक पर बाबा भीमराव अंबेदकर, टॉवर चौक पर जयप्रकाश नारायण, जरासंघ चौक पर महाराज जरासंघ, स्व0 रीतलाल प्रसाद वर्मा, बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा, गांधी चौक में महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया। वहीं गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप व छोटकी काली मंडा में भी माथा टेका। इस दौरान उन्होंने बरवाडीह पुलिस लाईन स्थित करबला मैदान पहुंचकर माथा टेका।

रोड शो के दौरान जायराम महतो ने कहा कि अब तक लोग लोकसभा व विधानसभा में जीतकर सिर्फ शोभा बढ़ाने के लिए जाते रहे है। लोकतंत्र की गरीमा से उनका कोई वास्ता नही रहा है। कहा कि जनता का आपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है। वे लोकसभा की शोभा बढ़ाने के बजाय लोकतंत्र की गरीमा को बढ़ाने का काम करेंगे।

केन्द्रीय महासचिव फरजान खान, केन्द्रीय सचिव नागेन्द्र चन्द्रवंशी, विधानसभा प्रभारी रविशंकर यादव, केन्द्रीय महामंत्री रॉकी नवल, रॉकी शेख, सलमान अंसारी, लोकसभा प्रभारी रमेश महतो, आकश विश्वकर्मा, यमुना मंडल, सुभाष चौधरी, सोनू चन्द्रवंशी, मिहीर चन्द्रवंशी, रंजीत यादव सहित जेबीकेएसएस के कई पदाधिकारी व सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments are closed.