Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बेलगाम टोटो चालकों पर लगाम लगाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

बिना लाइसेंस टोटो चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई, दर्जनाधिक टोटो किए जप्त

387

गिरिडीह। गिरिडीह शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ लगा रहे टोटो चालको पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार को गिरिडीह एसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान लापरवाह और बिना लाइसेंस के टोटो चालकों के विरुद्ध कारवाई की गई। इस क्रम में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने अभियान चलाकर दर्जनों टोटो को जब्त किया है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में शहर के अलग अलग हिस्सों में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत नाबालिग और बिना लाइसेंस के चलने वाले टोटो को जब्त किया गया। विदित हो कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में जहां एक ओर टोटो की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वहीं सड़क पर चलने के दौरान लापरवाह टोटो चालकों के द्वारा न सिर्फ सड़क जाम की समस्या उत्पन्न की जाती है बल्कि आये दिन सड़क दुर्घटना को भी अंजाम दिया जाता है। जिससे आम लोगों को काफी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गिरिडीह एसपी के द्वारा ट्रैफिक पुलिस को लापरवाह टोटो चालकों पर लगाम लगाने का निर्देश दिए जाने के बाद टैªफिक पुलिस भी अभियान चलाते हुए बेलगाम टोटो चालकों को सबक सिखाने में जूट गए है।

Comments are closed.