नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को सफलता, सर्च अभियान के दौरान कोडेक्स वायर जब्त
मधुबन थाना क्षेत्र के केरुकोचा गाँव से वायर बरामद, सर्च अभियान जारी
गिरिडीह : गिरिडीह में लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की तारीख जैसे – जैसे नज़दीक आती जा रही है, चुनाव् को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर गिरीडीह जिला प्रशासन और पुलिस की चुनौतियां और अधिक बढती चली जा रही हैं. गिरिडीह के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण गिरिडीह पुलिस काफी चौकस है और इन इलाकों में लगातार सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में शनिवार की सुबह गिरिडीह जिला पुलिस और सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. यह अभियान मधुबन थाना क्षेत्र और खुखरा थाना क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के द्वारा मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के बीच स्थित केरूकोचा गावं के पास जमीन में छिपा कर रखे गए कोडेक्स वायर को जब्त किया गया है.
गिरिडीह के पुलिस कप्तान ने कहा कि नक्सलियों का इरादा इस कोडेक्स वायर का इस्तेमाल कर विस्फोटक बनाने और फिफ्र चुनाव के दौरान उस विस्फोटक से पुलिस को क्षति पहुंचाने की थी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस की पुख्ता तयारी है और लोकतंत्र के इस महापर्व को प्रभावित करने की किसी भी मंशा को सफल होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोडेक्स वायर मिलने के बाद पुलिस व सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च अभियान और भी तेज कर दिया है.
वीडियो खबर देखने के लिए इस लिंक को टच करें
Comments are closed.