Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हजारीबाग रोड स्टेशन में बंदे भारत ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों में आक्रोश, निकाला विरोध मार्च

रेल यात्री सुविधा संघ के बैनर तले एकजुट हुई कई राजनीतिक पार्टियां, चरणबद्ध आंदोलन की दी चेतावनी

0 381

गिरिडीह। वाराणसी से रांची तक 12 मार्च से चालू की गई द्रुतगामी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं दिए जाने का आक्रोश लोगों में देखा जा रहा है। मंगलवार को भाकपा माले, कॉंग्रेस, झामुमो कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने रेल यात्री सुविधा संघ के बैनर तले काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मार्च निकाला। सरिया के विवेकानंद मोड़ से चल कर मुख्य मार्ग होते हुए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की सीमा तक पहुंचा। इस बीच लोगों ने केंद्र सरकार हाय हाय, रेल मंत्री होश में आओ, हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में बंदे भारत ट्रेन का ठहराव देना होगा, हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की उपेक्षा करना बंद करो, रेल यात्री सुविधा संघ जिन्दाबाद सरीखे नारे लगाया।

विरोध मार्च हजारीबाग रोड स्टेशन में जाकर सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की उपेक्षा कर रही है। जिस कारण यह स्टेशन आज डी ग्रेड में है जबकि राजस्व देने के मामले में पूर्व मध्य रेलवे में यह स्टेशन अग्रणी है। कहा कि कुछ दिनों पूर्व वंदे भारत ट्रेन की ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में होने की बात सामने आई थी, लेकिन ट्रेन का परिचालन होने के बाद ठहराव के लिए हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन का नाम शामिल नहीं किया गया। कहा कि इस ट्रेन का ठहराव गिरिडीह जिला के किसी भी स्टेशन में नहीं दी गई है। वक्ताओं ने कहा कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव एवं इस रूट से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस का ठहराव जब तक रेलवे प्रशासन नहीं देती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

विरोध मार्च में भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडेय, कांग्रेस पार्टी के दीपक माहेश्वरी, सत्यनारायण मंडल, जिमी चौरसिया, धर्मपाल महतो, अमन पांडेय, राहुल राज मंडल, विक्की जैन, अशोक मंडल, विनोद मंडल, राजेंद्र मंडल, शुभम मिश्रा, मनोज मंडल समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.