Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गढ़वा में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 की मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

20

झारखण्ड के गढ़वा जिले से दिल दहलाने वाली ख़बर आ रही है. यहाँ एक पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की सुबह गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वहां मौजूद लोग इस भीषण आग की जद में आ गए. जैसे-तैसे बुरी तरह घायल तीन बच्चों और दो वयस्क को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों की मौत हो गई. गढ़वा के एसपी दीपक पांडे ने घटना की पुष्टि की है.

Comments are closed.