Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

45 दुकानों के तोड़े जाने के विरोध में दुकानदारों का लोकतांत्रिक धरना जारी

बाबूलाल मरांडी से मिला दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल जबकि जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने भी लिया वस्तु स्थिति का जायजा, माले का समर्थन जारी

0 77

गिरिडीह : शहर में 45 दुकानों को तोड़े जाने के मामले को लेकर प्रभावित दुकानदारों का लोकतांत्रिक धरना लगातार जारी है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने बैठकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करा रहे हैं। धरनास्थल पर शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत कर पूरे मामले की वस्तु स्थिति की जानकारी ली।इस दौरान भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा धरनास्थल पर मौजूद रहे और दुकानदारों को अपना समर्थन दिया। जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से समझकर गिरिडीह उपायुक्त एवं संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे तथा बेहतर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार नोटिस देकर केवल इन्हीं 45 दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने मांग की कि पिछले 25 वर्षों में आरसीडी की जमीन का जो भी भाड़ा लिया गया है, उसका सौ गुना मुआवजा नगर निगम को दुकानदारों को देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब एक बार विधिवत आवंटन किया गया, तो बार-बार नोटिस देकर दुकानदारों को परेशान करना गलत है।

दुकानदार संघ ने इस मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आवेदन दिया है। इसी क्रम में कुछ दुकानदार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से कोदाईबांक में मिलकर आवेदन सौंप चुके हैं। वहीं, दुकानदार संघ गिरिडीह उपायुक्त को भी ज्ञापन देने की तैयारी में है।दुकानदारों का कहना है कि पिछले चार-पांच महीनों उनकी से दुकानें बंद रहने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और घरेलू हालात काफी खराब हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो वे 24 घंटे का धरना शुरू करेंगे। फिलहाल रात 10 बजे तक दुकानों में बैठकर विरोध किया जा रहा है, जिसे आगे पूरी रात जारी रखने की योजना है।दुकानदार नगर निगम द्वारा जारी तीन अलग-अलग नोटिसों को लेकर असमंजस में हैं। उनका आरोप है कि किसी विशेष उद्देश्य से केवल इन्हीं 45 दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।धरनास्थल पर बिनोद सिंह, असीम जफर, मोहम्मद इरशाद, मनोज केसरी, पप्पू इस्लाम, सरोज, शैलेश, मुकेश कुमार, कलाम, पंकज तरवे, संजय सिन्हा, दिवाकर कुमार, अनिल कुमार, रामा सोलर सहित दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे। वहीं समाजसेवी संजय यादव समेत अन्य लोगों ने भी दुकानदारों को समर्थन देने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.