Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

30 अगस्त को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन, डीएलएसए सचिव ने की बैठक

एनआईएक्ट, परिवारवाद, भूमि, राजस्व, भूमि अधिग्रहण व मोटर दुर्घटना क्लेम से जुड़े मामलों का होगा निष्पादन

192

गिरिडीह। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी 30 अगस्त को मासिक लोक अष्दालत एवं विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर जोर शोर तैयारी की जा रही है। व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में एनआईएक्ट, परिवारवाद, भूमि अधिग्रहण, भू राजस्व और मोटर दुर्घटना क्लेम सहित विभिन्न वादों से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जायेगा। इस संबंध में मोटर दुर्घटना वाद के निष्पादन हेतु शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव सफदर अली नैयर ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हेतु जोर दिया गया।

मौके पर सचिव सफदर अली नैयर ने कहा कि माननीय झालसा, रांची द्वारा आमजनों एवं पक्षकारों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष लोक अदालत एवं मासिक लोक अदालत का आयोजन 30 अगस्त को कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्रा के मार्गदर्शन में इस विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

sawad sansar

बताया कि एनआई एक्ट, परिवारवाद, भू राजस्व, भू अधिग्रहण, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर किया जाना है। इसके लिए सभी संबंधित न्यायालयों तथा विभागों से सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

Comments are closed.