लेदा के बंसीडीह में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री यज्ञ की शुरुआत, निकली भव्य कलश यात्रा
शांतिकुंज हरिद्वार से आए संत कर रहे यज्ञ का संचालन


गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा 6 मार्च 2025 को सदर प्रखंड के लेदा पंचायत स्थित ग्राम बंसीडीह में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह बजरंगबली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर मंगल कलश यात्रा निकाली गई l इस मंगल कलश यात्रा में 1008 महिलाओं ने अपने माथे पर मंगल कलश रखकर यज्ञ स्थल बंसीडीह से उत्तर वाहिनी बराकर नदी में जल भरकर विधि विधान से कलशों की पूजा की। इसके उपरांत पुनः बराकर नदी से यज्ञ स्थल बंसीडीह पहुंचकर कलश यात्रा समाप्त हुई। इस मंगल कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारी माताओं एवं बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया
हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा, मानव मात्र एक समान एक पिता की सब संतान, नशा नाश की जड़ है भाई फल इसका अतिशय दुखदाई ,जो हुआ नशे का शिकार उजडा उसका घर परिवार, अनाचार का अंत हो दहेज प्रथा बंद हो ,गंदे फूहड गीत न गाओ मर्यादा समझो शर्माओं आदि नारे लगाए गए l इस शुभ अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ओम प्रकाश यादव ने कहा कि गांव-गांव में फैलै अंधविश्वास, नशेबाजी, फैशन परस्ती एवं कुरीतियों को समाप्त करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में गायत्री महायज्ञों की श्रृंखला चलाई जा रही हैl इसी के तहत यह आयोजन किया जा रहा है l लगातार चार दिनों तक भारतीय संस्कृति, अध्यात्म, गायत्री मंत्र का ज्ञान विज्ञान एवं सनातन धर्म के विभिन्न संस्कारों के बारे में विस्तार से बतलाया जाएगा l
इस महायज्ञ में सभी संस्कार निःशुल्क संपन्न कराए जाएंगे और कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के इस महायज्ञ में भाग ले सकता है। यह आयोजन पूर्णतः आध्यात्मिक एवं निःशुल्क है l
दिनांक 9 मार्च 2025 को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न होगी एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा l इस आयोजन को सफल बनाने में परमेश्वर प्रसाद वर्मा, सूकर महतो, सुबेश्वर वर्मा, परमेश्वर वर्मा, मुरली वर्मा, विकास वर्मा, बाबूलाल वर्मा, अनिल वर्मा, लक्ष्मण महतो, नारायण महतो, अमीर महतो,अशोक वर्मा,रामदेव वर्मा, राजेंद्र वर्मा, बासुदेव तुरी,अमीर महतो, दिलीप वर्मा,सुरेंद्र वर्मा, राकेश कुमार वर्मा संजीत वर्मा, सुरेश वर्मा रंजीत वर्मा, रमन महतो, रुकेश तुरी, चंद्रिका देवी, खुशबू कुमारी, उमा वर्मा, शांति देवी सहित ग्राम बंसीडीह , गादी, झारीबाद के समस्त ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हो रहा है l

Comments are closed.