होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में चालक संजय सिंह को पुनः बहाल करने की मांग


गिरिडीह। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई। बैठक में तत्काल प्रभाव से विर्मित किए गए चालक संजय कुमार सिंह को पुनः सेवा बहाल करने की मांग को लेकर झारखंड गृह रक्षा वाहिनी गिरिडीह के जिला समादेष्टा पदाधिकारी के नाम एक आवेदन तैयार किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि होमगार्ड डीएसपी से मिलकर आवेदन दिया जाएगा और सेवा बहाल की मांग की जाएगी।
बैठक के दौरान जिला सचिव विनोद सिंह ने कहा कि जो सेवा निवृत हो चुके हैं उनमें से कुछ लोग बिचोलिया का काम कर रहे हैं और कार्यरत कर्मचारियों को परेशान करने की साजिश रचते है। कहा कि संजय कुमार सिंह गिरिडीह के होमगार्ड डीएसपी रवि कुजूर के वाहन चालक है। उनके ऊपर पैसा उगाही करने का झूठा आरोप लगाया गया है जो बिल्कुल गलत है। उसके बाद मुख्यालय के आदेश अनुसार संजय कुमार सिंह को विर्मित कर दिया गया है जिसे हम सभी घोर विरोध करते हैं। कहां की बिना किसी प्रूफ का किसी के ऊपर कार्रवाई करना गलत है। कहा कि उपायुक्त से मिलकर भी इन बातों को उनके समक्ष रखा जाएगा।


बैठक में रामवचन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, कारू चौधरी, कैलाश दास, संजय कुमार, इंद्रदेव साव, कृष्ण नंदन कुमार, रंजीत वर्मा आदि जवान मौजूद थे।
