Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हाथ में लगी थी हथकड़ी और कंधे पर थी मां की अर्थी

ब्लड कैंसर के कारण मां की हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर आया था बेटा

1,255

गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना क्षेत्र मे एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, एक युवक जो हथकड़ी लगे हाथों से अपनी मां की अर्थी को कांधा दे रहा है। इस हृदयविदारक घटना को देखकर पूरा समाज रो पड़ा।

एक युवक जो साइबर अपराध के आरोप में पिछले तीन महिने से जेल में सजा काट रहा है। उसकी मां ब्लड कैंसर से लंबे समय से पीड़ित थी। बताया जा रहा है की आरोपी युवक की मां की ब्लड कैंसर से झूझते हुए पटना स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी युवक अपने घर का एक मात्र पुत्र था। उसकी मां के शव पहुंचते हीं जेल के वाहन से मां की अंतिम संस्कार के लिए पुलिस बल के निगरानी में युवक को पैरोल पर घर लाया गया।

sawad sansar

घर पहुंचते ही पुत्र को देख न केवल उसके पिता बल्कि भाई आस पड़ोस के लोग भी रो पड़े। मां के शव को देख युवक भी रोते-रोते कई बार मुर्क्षित हो गया था।

Comments are closed.