हाइकोर्ट के स्टे निर्देश के बाद रुका नगर निगम का बुलडोजर, 15 अक्टूबर तक नहीं होगी करवाई।


गिरिडीह। नगर निगम द्वारा शहर में स्थित अपनी 22 दुकानों को तोड़ने की तय कार्रवाई का आज अंतिम दिन था। निगम की टीम पुलिस बल और जेसीबी के साथ स्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ की तैयारी कर रही थी, इसी क्रम में एक और जहां दुकानदारों ने निगम के इस करवाई का विरोध किया। वहीं दुकानदारों के वकील सुजीत कुमार सिंह झारखंड हाईकोर्ट का आदेश लेकर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद फिलहाल नगर निगम का बुलडोजर थम गया।
अधिवक्ता सुजीत सिंह ने बताया कि इन दुकानों से जुड़ा मामला पहले ही हाईकोर्ट में विचाराधीन है, और अदालत ने 15 अक्टूबर तक स्टे आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक इस अवधि में दुकान खाली कराने की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है, लेकिन तोड़फोड़ नहीं होगी। निगम अधिकारियों ने कोर्ट आदेश की प्रति देखने के बाद जेसीबी और पुलिस बल को वापस बुला लिया। जिसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि वे कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करते हैं, पर निगम को हर कार्रवाई से पहले कानून का पालन करना चाहिए।


इधर सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा ने बताया कि दुकानदारों को मक़तपुर सब्जी मार्केट में दुकानें आवंटित कर कई बार पत्र भेजकर शिफ्ट करने को कहा गया है, लेकिन वे तैयार नहीं हैं। निगम ने हाई कोर्ट के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर तक दुकान शिफ्ट करने का निर्देश दोहराया है और चेतावनी दी है कि समय सीमा समाप्त होते ही दुकान खाली कराने की कार्रवाई होगी।
