Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हल्का कर्मचारी पर ग्रामीणों ने लगाया भूमाफिया के साथ मिलकर प्रतिबंधित सूची में शामिल जमीन को बेचने का आरोप

खाता संख्या 34 और प्लॉट संख्या 649 के 42 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला, उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

359

गिरिडीह। भू माफिया के साथ मिलकर प्रतिबंधित सूची में शामिल जमीन को बेचने का आरोप सदर के हल्का कर्मचारी पर लगाते हुए ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया कि मौजा बिशनपुर में थाना नंबर 103 के अंतर्गत गैरमजरुवा खास ज़मीन है जो प्रतिबंधित सूची में है जिसका खाता संख्या 34 और प्लॉट संख्या 649 कुल रकवा 28 एकड़ ओर 14 एकड़ कुल 42 एकड़ है।

उक्त जमीन को सदर अंचल में कार्यरत हल्का कर्मचारी और भू माफियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर करोड़ों की लेन देन कर बेचा जा रहा है। बताया गया कि प्रतिबंधित सूची में जमीन रहने के बावजूद जमीन को गलत तरीके से बेचना जांच का विषय है। इस बाबत आवेदन देने वालों में शामिल मोहम्मद अयूब ने बताया कि गलत तरीके से भू माफिया और हल्का कर्मचारी गौतम कुमार के मिली भगत से जमीन का गलत तरीके से कागज बनवाकर और म्युटेशन कर बेचा जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से उक्त जमीन के गलत तरीके से हो रहे खरीद फरोख्त की जांच की मांग की।

sawad sansar

इधर हल्का कर्मचारी ने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहा आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। भूमि गैरमजरुवा खास है। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अग्रतर करवाई किया जा रहा है।

Comments are closed.