हरलाडीह में घर के कमरे में भाभो और भैंसूर का फंदे से झूलता मिला शव
दोनों के बीच अवैध संबध की चर्चा, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। पीरटांड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के माधोपुर गांव के हरदीबेड़ा टोला में सोमवार दोपहर महिला और पुरुष का शव एक साथ फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतक संजय पंडित और गुड़िया देवी आपस में भैंसूर और भाभो बताएं जा रहे है। हालांकि दोनों एक-दुसरे के पड़ौसी है, लेकिन एक साथ दोनों का शव मृतका गुड़िया देवी के घर के कमरे में मिलने से पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यहां तक है कि भैंसूर और भाभो में अवैध संबध था और दोनों ने बदनामी और प्रतिष्ठा के डर से सुसाईड किया है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे, और पूरे मामले की जानकारी ली। ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे उस वक्त दोनों का शव कमरे के भीतर फंदे से झूल रहा था। जबकि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
Comments are closed.