Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुई केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

कहा स्व0 अटल जी न केवल एक महान नेता थे, बल्कि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित सच्चे राष्ट्रवादी और सिद्धांतवादी विचारधारा के प्रतिक थे।

0 61

गिरिडीह। भाजपा द्वारा गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लेदा पंचायत में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई और स्व0 अटल विहारी वाजपेयी को नमन किया।

sawad sansar

समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, चुन्नूकांत, दिलीप वर्मा, जिला महामंत्री संदिप डंगायच, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, सुभाष सिन्हा, जिला प्रवक्ता कामेशर पासवान, यदुनंदन पाठक, महेश राम, भागीरथ मंडल, सुरेश मंडल सहित काफी संख्या में भाजपाईयों सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। विदित हो कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह समारोह पूरे देश में मनाया जा रहा है।

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक महान नेता थे, बल्कि वे राष्ट्र के प्रति समर्पित विचारधारा और सिद्धांतों के प्रतीक भी थे। उन्होंने कहा कि इस शताब्दी समारोह के माध्यम से भाजपा अटल जी के विचार, आदर्श और सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, ताकि नई पीढ़ी उनके राष्ट्रवादी सोच और विकास के विजन से प्रेरणा ले सके। उन्होंने स्व0 अटल जी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को स्थिर और मजबूत नेतृत्व दिया था और विकास, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.