सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में मनाया गया वर्ल्ड अर्थ डे
स्पीच कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन और डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन का आयोजन
गिरिडीह। वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर सोमवार को सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विद्यालय के सभागार में प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में एक इंटर हाउस सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में गठित 6 हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर सीसीए के प्रभारी राकेश कुमार और मेंटर मोहम्मद अख्तर अंसारी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर स्पीच कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन और डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हाउस की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माध्यम से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को अपनी और आकर्षित किया। इस दौरान इंग्लिश स्पीच, हिंदी स्पीच व संस्कृत स्पीच ने तो सबको आश्चर्यचकित किया। जिसमें इंग्लिश में नमिता कुमारी प्रथम, हिंदी की प्रज्ञा कुमारी द्वितीय व संस्कृत की स्वाति कुमारी ने तीसरे स्थान पर रही। वहीं पृथ्वी की समस्याएं, पृथ्वी के महत्व और मानव जीवन में इसकी महत्ता को लेकर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने पृथ्वी के विभिन्न आयामों को अपने चित्रकारी के माध्यम से उकेरा और मानव जाति के लिए पृथ्वी की महत्ता, इसकी संरक्षण और हमारे जीवन में इसकी उपयोगिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला था। करीब 70 से 75 विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाएं। जिसमें प्रथम प्रीति प्रज्ञा, द्वितीय रोहिना परवीन व तृतीय स्थान पर मुस्कान कुमारी रही।
प्राचार्य श्री कुशवाहा ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है। जिस प्रकार से एक मां का दायित्व उनके बच्चों के लिए होता है पृथ्वी भी उसी प्रकार हम मानव जाति को जीवन के तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराती है, लेकिन हम मानव इतने कृतघ्न हो चुके हैं कि अपने क्रिया कलापों से इस धरती मां के दिल को तड़पा रहे हैं। कहा कि ऐसी स्थिति में हम धरती के संतानों का यह परम कर्तव्य बनता है कि हम अपने धरती मां को खुशहाल बनाएं, हरा भरा बनाए रखें और इन्हें प्रदूषण से बचाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। ताकि यह धरती भी खुशहाल रह सके।
Comments are closed.