समाजसेवी निरंजन राय ने किया महा सम्मेलन का आयोजन
भारी बारीश के बाद भी धनवार विधानसभा से पहुंचे महिलाएं सहित सैंकड़ो लोग
गिरिडीह। राजधनवार विधानसभा व तिसरी प्रखंड के खरखरी पंचायत के पेपिलो में समाजसेवी निरंजन राय पेपीलो दुर्गा मंडप के मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें धनवार विधानसभा के सैंकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी, समर्थक शामिल हुए और समाजसेवी निरंजन राय को धनवार से विधायक की दावेदारी का पूरा समर्थन किया। महा सम्मेलन में मौसम खराब रहने के बाद भी महिलाओं की उपस्थिति काफी संख्या में थी। कार्यक्रम स्थल में लोगों की भीड़ के कारण सैंकड़ो वाहन के होने से यातायात पूरी तरह से व्यस्त हो गई।
सम्मेलन का संबोधित करते हुए समाजसेवी निरंजन राय ने कहा कि मेरे भाई, बहने आए हुए है केवल आज विचार विमर्श लिया जा रहा है। आप लोगांे का साथ रहा और स्नेह मिला तभी धनवार से चुनाव मैदान में उतरेंगे। कहा अगर आपलोगो की इच्छा है और विधानसभा में मेरे साथ चले तो आगामी चुनाव में मैं तैयार रहूंगा। कहा कि बारिश होने के बाद भी आपलोग मुझे आशीर्वाद देने के लिए इस सम्मेलन में पहुंचे है तो आज यहां आए सभी लोगों से कहता हूं कि मुझे टिकट मिले या न मिले में निर्दलीय चुनाव लडूंगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिसरी प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि कार्यक्रम में समाजसेवी निरंजन राय आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिए है। बता दंे की समाजसेवी निरंजन राय के चुनाव लड़ने की खबर से क्षेत्र की जनता में काफी हर्ष है वहीं राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संत कुमार राय, रामचंद्र यादव, किसुन यादव, कन्हैया सिंह, बिकास गुप्ता, संतोष गुप्ता सहित आदि लोगांे का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.