Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सबेरा फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने पुलिस के सहयोग से बाल तस्करी के लिए ले जाये जा रहे दो किशोरी को छुड़ाया

पैसो का लालच देकर मजदूरी कराने ले जाया जा रहा था बाहर

177

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांक मुख्य सड़क के पास बाल तस्करी के मामले में दो किशोरी को सबेरा फाउंडेशन के बाल अधिकार कार्यकर्ता इंकज कुमार के सूचना पर तिसरी पुलिस ने चार पहिया वाहन से बरामद किया। पुलिस द्वारा किशोरी से पूछताछ के बाद सीडब्लूसी को सोंपने की प्रक्रिया में जुटी है।

इस संबंध में सवेरा फाउंडेशन एवं बाल अधिकार के कार्यकर्ता इंकज कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति द्वारा लोकाई पंचायत से दो नाबालिक युवती उम्र लगभग 12 वर्ष को काम कराने के लिए एवं कुछ पैसों का लालच देकर मजदूरी कराने के लिए बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर बाल अधिकार के कार्यकर्ता इंकज कुमार ने तुरंत तिसरी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तिसरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिसरी कोदाईबांक मुख्य सड़क पर दो किशोरी सहित बाल तस्करांे को पकड़कर तिसरी थाना ले गए।

इधर मामले में तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि पूछताछ करने के बाद नाबालिक युवती को सीडब्ल्यूसी गिरिडीह को सौपा गया है। कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.