सप्तमी पूजन के साथ खुला मां दुर्गे का पट, भक्तों ने किए मां के दर्शन
चैती दुर्गा मंडपों में भक्तों ने श्रद्धा भाव से की शक्ति के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा


गिरिडीह। चैती दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गे की आराधना में पिछले कई दिनों से गिरिडीह पूरी तरह डूबा हुआ है। सोमवार को सप्तमी तिथि में बेलभरनी पूजन के विभिन्न चैती दुर्गा मंडपों का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। पट खुलते ही दुर्गा स्थानों में माता के दर्शन के जहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भक्तांे ने पूरे विधि विधान के साथ मां के सातवें स्वरूप में मां कालरात्रि की आराधना की। सोमवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित छोटी दुर्गा मंडप, कोलडीहा दुर्गा मंडा, मोहलीचुवां चैती दुर्गा मंडा, बरगंडा सिथत चेताली दुर्गा मंडा सहित विभिन्न दुर्गा मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह से ही मां शक्ति की पूजा अर्चना शुरू हो गई थी, जो दोपहर तक जारी रहा। पूजा अर्चना के बाद लोगो ने मां की श्रद्धा भाव से आरती की और भोग लगाया।

Comments are closed.