Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सनकी बेटे ने पिता की धारदार हथियार से गला रेत कर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 781

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में बुधवार की सुबह एक सनकी बेटे ने पुत्र आलमगीर ने अपने ही पिता मो0 हासिम उर्फ बीरबल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गावां थानेदार महेश चंद्रा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन हत्यारा पुत्र धारदार हथियार लेकर पुलिस को ही दौडाने लगा। जिसे देख चारों तरफ भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ-साथ भीड़ भी इधर-उधर भागने लगी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हथियार सहित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर पोस्टमार्ट कराने के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

हत्यारे की पत्नी सैरुन खातून और पुत्री हिना आलम ने बताया कि सुबह सभी सहरी करने उठे थे और ससुर घर के बाहर पेशाब कर रहे थे। इसी दौरान आलमगीर ने पिता को जमीन पर पटक कर धारदार हथियार से हत्या कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने गई पत्नी और पुत्री पर भी हमला कर दोनों को घायल कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.