Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सदगुरु मां ज्ञान के जन्मोत्सव के मौके पर हुआ वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में मां ज्ञान के अनुयायियों ने पूरे उत्साह के साथ लिया हिस्सा, 606 यूनिट किया रक्त संग्रह

94

गिरिडीह। शहर के सिहोडीह-सिरसिया स्थित आध्यत्मिक केंद्र कबीर ज्ञान मंदिर में साध्वी सद्गुरु मां ज्ञान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर आश्रम में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मां ज्ञान के अनुयायियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर की शुरूआत सदगुरु मां ज्ञान ने स्वयं रक्तदान कर किया। वहीं मौके पर मां ज्ञान ने सदगुरु कबीर साहब का बीजक पाठ किया। शिविर में 606 यूनिट ब्लड रक्त संग्रह किया गया।

इस दौरान मां ज्ञान ने कहा कि मानव धर्म और सनातन संस्कृति में रक्तदान का महत्व भी अनमोल है। क्योंकि रक्तदान किसी के जीवन को सुरक्षा देता है। जन्मोत्सव को लेकर कबीर ज्ञान मंदिर में कई और धार्मिक कार्यक्रम हुए, लेकिन वृहद रक्तदान शिविर में आश्रम के स्वयं सेवकों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करते दिखे।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध प्रकाश, भाजपा नेत्री पूनम प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार, मदन विश्वकर्मा, निकिता गुप्ता समेत आश्रम से जुड़े अरूण माथुर, सिद्धांत कंधवे के अलावे ब्लड बैंक के सेवक शामिल हुए।

Comments are closed.