Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

संदेहास्पद परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

छोटे बच्चे के साथ पति फरार, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

270

गिरिडीह : गिरिडीह के सिहोडीह में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की लाश मिली है. लाश रेलवे पटरी के किनारे मिली है. इस बाबत महिला के मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मृतका का नाम जूही है और उसका पति रंजीत कुमार के साथ विवाद था. आशंका है कि उसके पति ने ही हत्या कर उसे आत्महता का रूप देने के लिए लाश को को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया. शक और गहरा हो जाता है क्योंकि मृतका का पति अपने एक बच्चे को साथ फरार है.

छोटे बच्चे के साथ पति फरार, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
छोटे बच्चे के साथ पति फरार, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

 

गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को रेलवे पटरी के किनारे एक महिला की लाश दिखी तो उन्होंने शोर मचाया. थोड़ी ही देर में मृतका की पहचान सिहोडीह के रहने वाले रणजीत वर्मा की पत्नी जूही देवी के रूप में हुयी. स्थानीय लोगों ने मृतका के मायके वालों को खबर दी. जब घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को मिली तो वे हीरोडीह थाना अंतर्गत भंडारों से गिरिडीह आए और रंजीत कुमार को खोजा तो पाया कि उसका घर खुला पड़ा है, घर के सामन अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े हैं और रंजीत अपने बच्चे के साथ फरार है. मायके वालों का कहना है कि पति-पत्नी में अनबन चल रही थी और इसी वज़ह से रंजीत ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. बहरहाल पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुटी है.

Comments are closed.