श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी, प्रधान गुरुद्वारे में हुआ स्वागत, प्रधान गुरुद्वारे में रविवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

गिरिडीह। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश दिवस को लेकर सिख समाज द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी शनिवार को भी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे से निकलकर मकतपुर चौक, काली बाड़ी, पदम् चौक, मुस्लिम बाज़ार, महाराजा अग्रसेन चौक(बड़ा चौक), गांधी चौक होते हुए स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई।प्रभात फेरी के दौरान लगातार श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया जिससे पूरा माहौल भक्तिमय में हो गया। प्रधान गुरुद्वारे में प्रभात फेरी का स्वागत परंपरागत तरीके से गुणवंत सिंह सलूजा और उनकी धर्म पत्नी त्रिलोचन कौर के द्वारा पुष्प वर्षा कर की गई। साथ ही प्रधान गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। विदित हो कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश दिवस के मददेनजर प्रभात फेरी का कार्यक्रम 29 दिसंबर से निकाला जा रहा था। वहीं 4 जनवरी को प्रधान गुरुद्वारा में भव्य रूप से गुरपरब मनाया जाएगा। प्रभात फेरी में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के सचिव नरेंद्र सिंह शमी सरदार, दलजीत सिंह दुआ ,सरदार परमजीत सिंह दुआ, सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा, सुधीर आनंद ,रानी कौर, जसविंदर कौर, रविंदर कौर ,जगजीत कौर, इसमीत कौर सहित बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
