श्रीश्री आदि दुर्गा मंडा, बीबीसी रोड सहित कई मंडपों में पूजा समितियों ने किया भंडारा का आयोजन
सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने ग्रहण किया भंडारा का प्रसाद


गिरिडीह। प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद जिले मंे लगातार भंडारा का दौर जारी है। इसी क्रम में शरद पूर्णिमा के दिन मंगलवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडा, एकाडेमी सुरोसुंदरी इंस्टीच्यूट, बीबीसी रोड़ स्थित श्री शक्ति मां दुर्गा पूजा समिति, महादेव तालाब रोड स्थित नवयुवक संघ सहित कई स्थानों पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न मुहल्ले से सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रीश्रीआदी दुर्गा मंडरा में भंडारा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, सचिव विजय पिलानिया, कोषाध्यक्ष रवि पिलानिया, विशाल गुप्ता, सौरभ कुमार, रिशु गुप्ता, कुलदिप सहित कई भक्त लगे हुए थे।


इधर बीबीसी रोड़ स्थित श्री शक्ति मां दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित भंडारा में भी काफी संख्या में भक्त शामिल हुए और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किए। भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रितेश सिन्हा, सचिव अजय राम, कोषाध्यक्ष निलेश सिन्हा, सन्नी, चेतन, मानस, विशाल, रूपेश सिंह सहित अन्य सदस्य जुटे हुए थे।
