Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विभिन्न पूजा पंडालों में खुला मां का पट, शक्ति के सांतवे स्वरूप मां कालरात्रि की हुई विधिवत् पूजा अर्चना

सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट के पंडाल का मंत्री सुदिव्य कुमार व उद्योगपति मोहन साव ने किया उद्घाटन

0 87

गिरिडीह। शारदीय नवरात्र के सप्तमी पूजा के साथ ही सोमवार को गिरिडीह में भी सभी पूजा पंडाल और मंडप में स्थापित मां दुर्गे का पट खुल गया। जिसके बाद माता के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेलभरनी की पूजा की और पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा का पट भक्तों के लिया खोला गया। मां शक्ति के सांतवें स्वरूप मां कालरात्रि की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की गई। इस क्रम में शहर के गांधी चौक स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी काली मंडा, बरगंडा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडा, बरमसिया सिथत दुर्गा मंडा, सिरसिया दुर्गा मंडा, पचंबा दुर्गा स्थान, बनियाडीह सिथत दुर्गा मंडप, पपरवाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप सहित कई दुर्गा मंडपों में बिल्भरणी पूजन व प्राण प्रतिष्ठा के साथ सप्तमी पूजन किया गया।

sawad sansar

इधर रविवार की शाम को एकाडेमी स्थित सुरो सुंदरी इंस्टिच्यूट द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव के भव्य पंडाल का विधिवत् उद्घाटन सुबे के मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार व टफकॉन टीएमटी के निदेशक मोहन साव ने संयुक्त रूप से दीप प्र्रजवलित कर व फीता काटकर किया। इसके साथ ही ढ़ोल बाजे पंडाल में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए मां का पट खोला गया। मौके पर आयोजन समिति के पंकज कुमार ताह, डॉक्टर तारकनाथ देव, दुलाल चौधरी सहित कई सदस्य मौज़ूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.