Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

बिजली चोरी करते पकड़े गए पांच लोग, एक लाख 4 हजार 968 रूपये का लगाया जुमार्ना

151

गिरिडीह। तिसरी विद्युत सबडिविजन अंतर्गत गुमगी, ककनी और तिसरी बाजार में बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय की उपस्थिति में पांच घर एवं दुकानों में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की गई। पांचों अभियुक्तों में कुल 1 लाख चार हजार 968 रुपया का जुर्माना लगाया गया।

बताया गया की विद्यानंद प्रसाद उर्फ रिंकू अपने वाणिज्य उपयोग हेतु विभागीय पोल में लगे एसएमडीबी बॉक्स में अवैध रूप से तार संयोजित कर बिजली की चोरी करते पाए गए। जिसके कारण उन्हें 20 हजार 321 रुपया जुर्माना लगाया गया। वहीं सुभाष कुमार शर्मा गुमगी अपने वाणिज्य उपयोग के लिए विभागीय पोल में लगे एसएमडीबी बॉक्स में अवैध रूप से तार संयोजित कर बिजली की चोरी करते पाए गए। उन्हे भी 44 हजार 165 रुपया जुर्माना लगाया गया। जबकि नितेश कुमार यादव पर बिजली चोरी के लिए 14 हजार 268 रुपया जुर्माना लगाया गया। वहीं राजकुमार साहा पर 8 हजार 738 रुपया जुर्माना लगाया गया। साथ सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

छापेमारी दल में विद्युत सहायक अभियंता के साथ कनीय सारिणी पुरुष आलोक कुमार खालको, कुशल श्रमिक खिरन तुरी, महताब अंसारी, जितेंद्र विश्वकर्मा, सुजीत वर्मा, अरुण कुमार, सिकंदर यादव समेत कई लोग शामिल थे।

Comments are closed.