वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गांवा में पकड़ा ढिबरा लदा टैªक्टर
गुप्त सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई


गिरिडीह। गांवा वन क्षेत्र के अंतर्गत तिसरी प्रखंड के वनपाल अपने टीम के साथ गुप्त सूचना पर बैंडरो जंगल में ढिबरा उर्फ माइका से लदा एक ट्रैक्टर धर दबोचा गया। जंगलों से आए दिन ढिबरा का तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है। वन विभाग के लगातार कार्रवाई के बाद भी ढीबरा माइका से जुड़े माफियाओं द्वारा बदस्तूर ढिबरा का अवैध कारोबार जारी है। इसी क्रम में रात्रि लगभग 2 बजे वन विभाग ने गुप्त सूचना पर मनसाडीह सुरक्षित वन से तिलेया के मसनोडीह, डोमचांच के बड़े माइका व्यवसायी के गोदाम में जा रहे एक ढीबरा लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है।
गुप्त सूचना के बाद वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया और अलग अलग जगहों पर जांच टीम लगा दिया। इसी क्रम में ढिबरा लदे ट्रैक्टर को देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर तेज गति से ट्रैक्टर को भगाते चला गया। हालांकि टीम में शामिल वन कर्मियों ने गावां के बेंडरों पास ट्रैक्टर को किसी तरह रोकने में सफल रहे, लेकिन ड्राइवर भाग गया। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि जाँच पड़ताल कर जो भी इस अवैध ढिबारा कारोबार में संलिप्त होगा उसके उपर कानून कार्रवाई की जायेगी। किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Comments are closed.