लखारी में संचालित क्रेसेंट नर्सिंग होम में गर्भवति महिला व नवजात की हुई मौत परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा
चिकित्सक ने आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा गर्भ में ही बच्चे की हो चुकी थी मौत
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित क्रेसेंट नर्सिंग होम में चिकित्सक की लापरवाही के कारण मंगलवार को नर्सिंग होम में इलाजरत प्रसुति महिला व नवजात शिशु की मौत हो गई। मृतका जमुआ थाना क्षेत्र के बिरनी प्रखंड के द्वारपहरी के रहने वाले मो. सुल्तान अंसारी की पत्नी जैबा तबस्सुम थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के साथ ही लोगों को समझाकर शांत किया। इस दौरान मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी नविन चौरसिया ने प्रशासन चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया की 22 वर्षीय जैबा तबस्सुम गर्भवति थी और सोमवार की सुबह क्रेसेन्ट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया, लेकिन नवजात का जन्म होते ही उसकी मौत हो गई। इसके थोड़ी देर बाद ही जैबा की भी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही मां और बच्चे की मौत हुई है।
इधर चिकित्सक डॉ. बरनाबस हेमब्रोम ने कहा कि गर्भवति जैबा की तबियत पूर्व से ही खराब थी और उसका बच्चा 48 घंटे पूर्व ही गर्भ में ही मर चुका था। कहा कि महिला का हिमोग्लोबिन भी काफी कम था। बताया की महिला का इलाज पूर्व से सदर अस्पताल में चल रहा था, जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो परिजन उसे डनके नर्सिंग होम में लेकर आए थे।
…………………………………………………………..
Comments are closed.