रोड नही रहने से परेशान चिहुंटिया गांव के ग्रामीण पहुंचे समाहरणालय
उपायुक्त के नाम सोंपा ज्ञापन, कहा रोड नही तो वोट नही
गिरिडीह। गांडेय थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव में रोड नही रहने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे और उपायुक्त के नाम सदर एसडीओ को ज्ञापन सोंपा। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क नही होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि रोड की मांग को लेकर गांडेय विधायक व सांसद तक को ज्ञापन दें चुके है, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावे कुछ नही मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द रोड नही बनाया गया तो इस बार लोकसभा चुनाव में पूरा गांव वोट का बहिष्कार करेंगे।