Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी गिरिडीह ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

करीब 60 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

10

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में मशीन द्वारा बीएमडी एवं न्यूरोपैथी जांच किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सकों ने जांच कराने आए लोगों को स्वस्थ्य रहने के कई टिप्स दिए।

शिविर को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष पियूष मुसद्दी, सचिव रोहित जैन, शिविर संयोजक डॉ मोहम्मद आजाद, डॉ सज्जन डोकानिया, बिजय सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ तारकनाथ देव, नन्दन दारुका, अमित गुप्ता, मनीष तर्वे, आशीष तर्वे, प्रशांत बगड़िया, अभिषेक जैन, शंभु जैन, रवि बगड़िया, अमित अग्रवाल, सारंग केडिया, तरनजीत सिंह, चरणजीत सिंह, अमित डे, सारंग केडिया, अंशुल जैन सहित रोटरी नेत्र चिकित्सालय के अन्य कर्मियों का अहम योगदान रहा।

Comments are closed.