Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रोटरी गिरिडीह ने किया दिवसीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन, 77 बच्चों की हुई जांच।

ऑपरेशन के लिए 28 बच्चों का हुआ चयन, कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में होगा निशुल्क ऑपरेशन

0 23

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा, अमृता हॉस्पिटल कोच्चि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, आईएमए गिरिडीह, एसोसिएशन सर्जन ऑफ इंडिया, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सहयोग से रोटरी गिफ्ट ऑफ लाइफ के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क के ईलाज के लिए दो दिवसीय मेगा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी नेत्र चिकित्सालय में आयोजित कैंप का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक शशि प्रकाश झा, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ शेख मो० जफरुल्लाह ने संयुक्त रूप से किया

कैंप के पहले दिन झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कुल 77 बच्चों की जाँच की गई, जिनमें ऑपरेशन के लिए कुल 28 बच्चों का चयन किया गया, जिनका ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में निःशुल्क किया जाएगा।

sawad sansar

शिविर में योगदान देते हुए गिरिडीह के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्यामल कुमार, डॉ राम रतन केडिया,डॉ संजीव एच कुमार, डॉ राकेश रंजन द्वारा बच्चों की प्रारंभिक जॉच की गई। गया, जिसके बाद अमृता हॉस्पिटल कोच्चि से आए डॉ बृजेश पीके एवं डॉ निशांत द्वारा इको मशीन से बच्चों की जांच कर ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। इस दौरान जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं थी, उन्हें ईलाज हेतु उचित परामर्श एवं दवाईयां दी गई।

शिविर के सफल आयोजन में गिफ्ट ऑफ लाइफ के कॉर्डिनेटर रोटरी के पूर्व जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, आई एमए गिरिडीह अध्यक्ष डॉ रियाज अहमद, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कैंप के सह संयोजक नंदन दारुका, डॉ मोहम्मद आजाद, गुणवंत सिंह मोंगिया, राजेंद्र बगड़िया, प्रकाश सहाय, डॉ तारकनाथ देव, प्रदीप डालमिया, देवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, रोहित जैन, हर्ष केडिया,दिलीप जैन, जगजीत सिंह, अमित गुप्ता, प्रशांत बगड़िया, अभिषेक जैन, पूनम सहाय, आशीष तर्वे सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.