रोटरी इंटर क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का हुआ आयोजन, क्लब के सदस्यों ने दिखाई प्रतिभा

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह, रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर तथा रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम में इंटर क्लब रोटरी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के संयोजक रोटेरियन सारंग केडिया, रोटेरियन विकास शर्मा एवं रोटेरियन गुरविंदर सिंह सलूजा द्वारा पूरे आयोजन का संचालन बेहतरीन ढंग से किया गया। सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, आपसी सहयोग और रोटरी की सौहार्दपूर्ण परंपरा को नए स्तर पर स्थापित किया। टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


इस दौरान मैंस डबल्स के विजेता रोटरी गिरिडीह कपल के पूर्व अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सलूजा एवं उनके पार्टनर रोटेरियन तरनजीत सिंह सलूजा रहे। वहीं रनर उप में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा एवं रोटरी गिरिडीह के विकाश बसईवाला की जोड़ी रही। मौके पर उपस्थित मैच रेफरी रोहित श्रीवास्तव, आदर्श एवं लाइन मैन को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर आयोजकों ने कहा कि रोटरी परिवार द्वारा ऐसे आयोजनों से न केवल सदस्यों में खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि क्लबों के बीच आपसी संबंध को ओर भी मजबूत होते हैं।
