रॉयल क्लब और फरोग ए अदब ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतिश केडिया को किया सम्मानित
कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन, कवियों ने शायरी व कविता प्रस्तुत कर जिलाध्यक्ष को दी बधाई


गिरिडीह। रॉयल क्लब और फरोग ए अदब के द्वारा संयुक्त रूप से कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सतीश केडिया के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्लब के लोगों के द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को सम्मानित करने के साथ ही कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया। जिसमें शहर के जाने-माने शायरों और कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं व शायरी प्रस्तुत की और जिलाध्यक्ष सतिश केडिया को बधाई दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर समीर राज चौधरी उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्हाज अनीस अहमद ने की, जबकि मंच संचालन सरफराज चांद ने की।
मौके पर सतिश केडिया ने फरोग ए अदब और रॉयल क्लब का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर समीर चौधरी और विशिष्ट अतिथि गुलाम सरवर नवाब ने भी फरोग ए अदब और रॉयल क्लब की सराहना की। कहा कि गिरिडीह में फरोग ए अदब ही उर्दू की सबसे सक्रिय संस्था है, जो हर मौके पर कार्यक्रम आयोजित करती है।


कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। मौके पर फरोग ए अदब के संस्थापक मुख्तार हुसैनी के अलावे तसौव्वार वारसी, अल्हाज मशकूर मैकश, राशिद जमील, जावेद हुसैन जावेद, सलीम परवाज, सरफराज चाँद, एकरामुल हक वली, निजामुद्दीन ज़ाहूरी, सद्दाम हुसैन सद्दाम, वसीम अंसारी और मुख्तार हुसैनी उपस्थित थे।
