रेड क्रॉस भवन में शुरू हुई ओपीडी सेवा
इलाज के साथ दी जा रही है जरूरी दवाइयां निःशुल्क
गिरिडीह। रेडक्रॉस भवन का सौंदर्यकरण होने के साथ ही विधिवत् रूप से ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी गई है। सोमवार को हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल लाल ने अपनी सेवा देते हुए कई मरीजों का इलाज किया और उचित परामर्श दिया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस दौरान रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविन्द कुमार व सेक्रेटरी बिवेश जालान ने शॉल देकर डॉ विशाल लाल का स्वागत किया।
मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस भवन में अभी फिजियोथेरेपी के साथ ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है। मात्र एक सौ रुपये सेवा शुल्क के साथ ये सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ओपीडी में चिकित्सक परामर्श के साथ जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क दी जा रही है। ओपीडी सेवा में डॉ एसके डोकानिया, डॉ आरआर बर्णवाल, डॉ आरआर केडिया, डॉ मो आज़ाद, डॉ विकास लाल, डॉ विशाल लाल, डॉ आरती लाल व डॉ भैरव कांत झा समेत कई चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं। बताया कि प्रत्येक सप्ताह यहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका लाभ जरूरतमंद लोग उठा पाएंगे।
Comments are closed.