Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

राहुल गांधी के बयान के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिया धरना

कहा अमेरिका में आरक्षण के मुद्दे पर बयान देकर राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति को किया अपमानित

136

गिरिडीह। आरक्षण की रक्षा को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश दास की अध्यक्षता में आयोजित धरना में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, ओबीसी मोर्चा के विनय सिंह, दारा हाजरा, सुरेश मंडल सहित काफी संख्या में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, प्रकाश दास सहित अन्य नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर के आरक्षण को समाप्त करने को लेकर जो बयान दिया है उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। कहा कि राहुल गांधी के बयान को हम सभी अनुसूचित जाति प्रतिकार करते हैं। कांग्रेस का चेहरा अब साफ हो गया कि कांग्रेस दलित विरोधी है क्योंकि राहुल गांधी ने ही कहा है कि नेहरू जी को आरक्षण कभी पसंद नहीं था और मंडल कमीशन को भी ठंडा बस्ता में इंदिरा गांधी ने डाल दिया था। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया एवं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में अनुसूचित जाति को आरक्षण नहीं है। जिससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है और उन्हें देश में दलितों से डर है इसलिए ऐसा नकारात्मक बयान दे रहे हैं।

Comments are closed.