Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर एनडीए के पक्ष में प्रचार करने की कही बात

तीसरी बार केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने में करेगी सहयोग: राज

460

गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज द्वारा शुक्रवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर दावा करते हुए कहा कि आज भी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। कहा कि लोकसभा चुनाव में हर कीमत पर झारखंड में एनडीए को विजय दिलाने के लिए पूरी ताकत से एनडीए के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने वाली सरकार में सहयोग करेगी। श्री राज ने कहा की अपेक्षा का अनुरूप सीट बंटवारे में स्थान नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में निराशा जरूर है, लेकिन गुस्सा में जहर नहीं खाना है और हर कीमत पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को झारखंड के 14 में से 14 सीटों पर विजय दिलाना है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक भी अधिकृत बयान एनडीए के खिलाफ अभी तक नहीं आया है इसलिए तमाम पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप को एनडीए का हिस्सा मानकर सभी प्रत्याशियों को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों की घोषणा पूर्व में ही कर दिया है जो एनडीए के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे।

इस दौरान उन्होंने एनडीए घटक दल के भाजपा व आजसू के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी हैं उनका चुनाव संचालन समिति में सम्मिलित करने का काम करें।

Comments are closed.