रामगढ़ में सीसीएल करमा प्रोजेक्ट के खदान हादसे में 4 की मौत, 3 घायल
अवैध खदान की चाल धंसने से मलबे में दबे कई लोग


रामगढ़ : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में शनिवार सुबह सीसीएल करमा परियोजना के खुले खदान में चाल धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुआटुंगरी से सटे इस खदान में सुबह करीब 4 बजे दर्जनभर ग्रामीण अवैध कोयला खनन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अचानक चाल धंसने से मलबे में कई लोग दब गए। मृतकों की पहचान सुगिया निवासी निर्मल मुंडा (42), वकील करमाली (55), महुआटुंगरी निवासी इम्तियाज खान उर्फ लालू खान (38), और जोभिया रजरप्पा निवासी रामेश्वर मांझी (35) के रूप में हुई है।


घायलों में इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35), सरिता देवी (40), और अरुण मांझी (22) शामिल हैं। अरुण की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और तीन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को जेसीबी और शौवेल मशीन की मदद से मलबे से निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है। अवैध खनन के कारण हुए इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Comments are closed.