राधास्वामी संगठन द्वारा आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
डुमरी एलेवन ने सनाउल एलेवन को हराकर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा, एक लाख का दिया गया पुरस्कार
गिरिडीह। राधास्वामी संगठन के द्वारा बुधवार को बेंगाबाद के खंडोली मैदान में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा, बेंगाबाद प्रखंड सह गांडेय विधानसभा प्रभारी समीम अख्तर, जिला कार्यालय प्रभारी सह वाहन योजना प्रभारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। फाइनल मैच सनाउल एलेवन बनाम डुमरी एलेवन के बीच खेला गया। सनाउल एलेवन ने पहले बल्लेबाजी कर 201 रन बनाकर डुमरी एलेवन को 202 रन का लक्ष्य दिया। वहीं डुमरी एलेवन ने लक्ष्य साध कर 2 विकेट से मैच पर कब्जा जमाकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। मौके पर संगठन के द्वारा इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार देकर पुरस्कृत किया
इस दौरान श्री सिन्हा ने बताया कि संगठन के द्वारा लगातार 14 वर्षाे से जनकल्याण का कार्य किया जा रहा है जिसमे खेल जगत में भी संगठन युवाओं के साथ है। कहा कि संगठन हर क्षेत्र में ग्रामीणों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस खेल के आयोजन में संगठन के पंचायत प्रतिनिधियों का काफी योगदान रहा। जिसमे सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिला। बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। श्री सिन्हा ने सभी टीमों को बधाई देते हुए सभी को अच्छा प्रदर्शन करने का आभार भी जताया।
मौके पर राधास्वामी संगठन के द्वारा गांडेय विधानसभा क्षेत्र में दो बच्चियों के विवाह में विवाह सामग्री सहयोग के रूप में वितरण किया गया। संगठन इस प्रकार का सहयोग नित्य दिन करती आ रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। मौके पर संगठन के पंचायत प्रतिनिधि रामदेव महतो, मो राजाउद्दीन, सुंदरी देवी, मालती देवी, मो सनाउल्लाह, फारुख अंसारी, कलीम अंसारी, मासूम गुप्ता, सकुंतला देवी, रीना देवी, दिनेश वर्मा, नीतीश वर्मा के साथ सैकड़ों के संख्या में दर्शक मौजूद थे।
Niraj bhaiya jinda baad