रक्षा बंधन के मौके पर ग्रामीण बच्चियों ने सीआरपीएफ के जवानों को बांधी राखी, अपनत्तव का कराया अहसास


गिरिडीह। रक्षा बंधन के मौके पर जिले के तिसरी अंचल के अंतर्गत सीआरपीएफ ई154वीं वाहिनी के तिसरो कैंप में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। गांव की बहनें और छात्राएं अपने हाथों से बनी राखियां, तिलक की थाली और मिठाइयों के साथ कैंप पहुंची और सुरक्षा में तैनात जवानों के कलाई में राख्ी बांधी। इस दौरान गांव की बच्चियों ने कहा कि हमारी सुरक्षा में तैनात जवानों को घर और परिवार की कमी ना खले इसके लिए ही उन्हें राखी बांधी। इस मौके पर नीमा गांव के उप मुखिया सिमोन मुरमू भी बच्चियों के साथ उपस्थित थी।
मौके पर कैंप कमांडर निरीक्षक मुकेश सहित अन्य जवानों ने भी पूरे उत्साह के साथ बच्चियों से राखी बंधवाई। नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसे आयोजन का खास महत्व है, जहां एक ओर सुरक्षा बल लगातार खतरों, घने जंगलों और कठिनाइयों का सामना करते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाते हैं।

Comments are closed.