रंग लाने लगा है उसरी नदी को बचाने का प्रयास, छिलका डैम निर्माण की प्रक्रिया शुरू
विभागीय अधिकारियों ने नापी शुरू की, जल्दी ही शुरू होगा निर्माण कार्य
गिरिडीह : गिरिडीह की लाइफलाइन उसरी नदी को बचाने का, इसे सजाने – संवारने का प्रयास अब रंग लाने लगा है. उसरी नदी पर छिलका डैम बनाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुवार को उसरी बचाओ अभियान के सदस्यों के साथ लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ उसरी नदी के तट पर पहुंचे और पहले शास्त्री नगर घाट और फिर अरगाघाट में नापी करने के साथ – साथ अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श किया.
इधर छिलका डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से उसरी बचाओ अभियान के लोग काफी उत्साहित है. अभियान के संयोजक और युवा नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जल्दी ही उसरी नदी का स्वरुप काफी सुन्दर हो जाएगा जबकि अभियान के अहम् सदस्य रामजी यादव अभियान कि सफलता कि दिशा में इसे एक बेहतरीन कदम मानते हैं.
पिछले कई वर्षों से उसरी नदी को बचाने की मुहिम ने हालिया दिनों में ना सिर्फ गति पकड़ी है, बल्कि प्रयास की दिशा भी सही प्रतीत हो रही है. इस मुहिम में सीसीएल के जीएम बॉसव चौधरी और गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू की सहभागिता भी काफी सराहनीय है.