Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मुहर्रम को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक, विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष से की जायेगी मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया पर होगा नजर: उपायुक्त विद्वेष फैलाने वालों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

177

गिरिडीह। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें जिले के विभिन्न अनुमंडलों से शांति समिति के लोग शामिल हुए और साफ सफाई, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अपनी बातों को रखा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडलवार और थानावार मुहर्रम पर्व को लेकर किए गए तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले में अमन चैन, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने में शांति समिति, प्रबुद्धजन, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों की अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से आवश्यकता अनुरूप वीडियोग्राफर/सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे को लगवाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उस पथ का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर लें। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

sawad sansar

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। कहा कि ऐसे सभी स्थान जो कि संवेदनशील हैं, वहां पर विशेष निगरानी रखनी है। रूट पुराना ही रहे इस पर भी विशेष ध्यान रखना है। फेसबुक व्हाट्सएप समेत सभी सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग करना है। सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन के साथ एक बैठक कर लें और किसी प्रकार का भी भ्रामक खबर न फैले। इस पर विशेष ध्यान देना साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने वाले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जुलूस के दौरान आग का खेल, एयर गन आदि के प्रदर्शन पर रोक रहेगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीएनएस धारा 126 के तहत जितनी हो सकती है, कारवाई करें। उन्होंने कहा मुहर्रम के अखाड़े के दौरान रूट चार्ट पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। अग्निशमन और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के अलावे शांति समिति के सदस्य सहित अन्य कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.