मुसलाधार बारिश के कारण गांवा प्रखंड के अलग अलग गांव में मिट्टी का घर गिरा
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, दूसरे के घर में आश्रय लेने को मजबूर हुआ पीड़ित परिवार


गिरिडीह। सोमवार को शाम से ही हो रही लगातार बारीश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर ग्रामीण इलाको में कई मिट्टी काघर गिरने से लोग बेघर हो गए है। गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित मानपुर चौधरी टोला में मुसलधार बारिश के कारण महावीर चौधरी का मिट्टी का घर का दीवार अचानक भरभार कर महावीर चौधरी पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनकी पत्नी देवंती देवी ने बताया उनके पति कुर्सी पर बैठे थे। अचानक मिट्टी का दीवार उन पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचकर उप मुखिया राजेश गुप्ता ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखदायक है पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए।
इधर गांवा थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत अंतर्गत गोरियांचू में मुसलाधार बारिश से गोरियांचू निवासी मनोज हेंब्रम का घर गिर गया। इस संबंध में मनोज हेंब्रम ने बताया कि उनके पास रहने के लिए मात्र यही एक घर था जो बारिश से गिर गया और घर के गिरने से बाहर का पानी भी घर में घुस गया। जिससे घर का राशन धान चावल आदि सभी समान बर्बाद हो गया। कहा कि वह अपने तीन बच्चे समेत पांच परिवार के साथ दूसरे के घर में रहने को मजबूर हो गए है। उन्होंने स्थानीय मुखिया व प्रशासन से आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।

Comments are closed.