मां और भाई पर गोली चलाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
हथियार होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सत्यापन के लिए पुलिस ने दबोचा
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति ने गिरफ्तारी के बाद अपने मां व भाई पर गोली चलाने की भी बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति भरकट्टा ओपी के पिपराडीह निवासी रीतलाल यादव है। रीतलाल यादव का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है।
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति पिस्टल के साथ किसी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय गारागुरु, भरकट्टा के समीप घूम रहा है। सूचना मिलने के बाद सत्यापन के लिए बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उन्हें जांच और कार्रवाई के लिए गारागुरु भेजा गया। जहां पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने धर दबोचा।
उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में रीतलाल के पास से एक अवैध पिस्टल और पिस्टल में लगी मैगजीन से एक जिंदा गोली भी बरामद हुई। जबकि पूछताक्ष के दौरान उसने अपने मां और भाई के ऊपर गोली चलाने की बात भी कबूला है, जिसे पहले से भी पुलिस जांच कर रही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ बिरनी में प्राथमिकी दर्ज पूरे मामले का जांच किया जा रहा है। जबकि उक्त व्यक्ति के खिलाफ बिरनी थाना एवं अहिल्यापुर थाना में पहले भी प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
Comments are closed.