महिला ने पंखे से झूलकर की आत्महत्या, घटना के वक्त घर में सिर्फ पांच साल का बेटा था मौजूद
फाइनेंस कंपनी का ऋण नही चुका पाने के कारण तनाव में थी मृतका सुलेखा देवी
गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो गांव के शर्मा टोला में सोमवार को 35 वर्षीय सुलेखा देवी ने अपने कमरे के पंखा में रस्सी से झूलकर आत्महत्या कर ली। घर में मृतक के पति पंजाबी शर्मा बहन घर के लिए सुबह ही निकल गया था और सास भी नही थी। घटना के समय पांच वर्ष का एक पुत्र था। सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में शव को पंखे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगांे के अनुसार महिला समूह के तहत फाइनेंस कंपनी से दो बार कर्ज ले चुकी थी। कर्ज चुकाने को लेकर तनाव में रह रही थी। पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी थी। उस वक्त आस-पास के लोगांे ने जान बचाई थी। सोमवार सुबह को एक फाइनेंस कंपनी का आदमी किस्त वसूलने शर्मा टोला पहुंचा था। कर्ज ले रखी अन्य महिलाओं ने किस्त जमा कर दिया, लेकिन जब सुलेखा देवी नही पहुंची तो उसके घर जाकर देखा तो उसकी लाश पंखे से झूल रही थी।
Comments are closed.