Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महिला कॉलेज रोड से गुजर रहा एक व्यक्ति चलते चलते गिरा, मौत

पचंबा थाना प्रभारी के आवास के सामने की घटना, अर्जुन राम के रूप में हुई मृतक की पहचान

0 336

गिरिडीह। शहर के न्यू बरगंडा महिला कॉलेज रोड से गुजर रहे एक व्यक्ति पचंबा थाना प्रभारी के आवास के पास गिर गया। आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। इस दौरान जहां मौके पर प्रवीण सिन्हा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। वहीं पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार भी घर से बाहर निकले और मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से कुछ रुपए और एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल पर कॉल करने के बाद मृतक की शिनाख्त सिहोडीह के रहने वाले अर्जुन राम के रूप में हुई। इस क्रम में पुलिस ने मृतक के शव को सदर अस्पताल भेज दिया और उसके परिजनों से संपर्क साधने में लगे हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.