महिला कॉलेज में रोटरी क्लब ने लगाया हीमोग्लोबिन एवं आई चेकअप शिविर
करीब 500 छात्रों का हुआ टेस्ट, निःशुल्क चश्मा एवं दवाई किया वितरण


गिरिडीह। रोटरी क्लब गिरिडीह के द्वारा शुक्रवार को आरके महिला कॉलेज में हीमोग्लोबिन एवं आई चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से आरके महिला कॉलेज की छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट व आई चेकअप किया गया। इस दौरान करीब पांच सौ छात्राओं का टेस्ट किया गया। साथ ही जरूरतमंद छात्राओं के बीच निःशुल्क चश्मा एवं दवाई वितरण किया गया।
शिविर को सफल बनाने के लिए रोटरी अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर आजाद, डॉक्टर विकास लाल, प्रोजेक्ट अध्यक्ष अमित अग्रवाल, मनीष बरनवाल, सारंग केडिया, पियूष मुसद्दी, तरनजीत सिंह खालसा, रोटरेक्ट आरके. महिला की अध्यक्ष शांभवी, सचिव सोनम सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.