भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम का निर्माणाधीन भवन, भरभरा कर गिरा सामने का हिस्सा
सवालों के घेरे में निर्माण करने वाली एजेंसी, विभाग ने दिए जाँच के आदेश
गिरिडीह : भ्रष्टाचार का दीमक कैसे बड़ी बड़ी योजनाओं को भी खोखला कर देता है, इसकी बानगी देखना हो तो आप गिरिडीह आयें और यहाँ नगर निगम के निर्माणाधीन भवन का हाल देखें. गिरिडीह शहर के ऑफिसर कॉलोनी में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नगर निगम का भवन निर्माणाधीन है. इस निर्माणाधीन भवन का सामने का हिस्सा बीते दिनों पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया. घटना के वक्त मौके पर करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे और वे बाल – बाल बच गए. ये तो ऊपर वाले की मेहरबानी थी कि जब भवन का हिस्सा गिरा, उस वक्त वहाँ कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना ने कार्य की गुणवत्ता पर कई बड़े और गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हम आपको बता दें कि इन दिनों ऑफिसर कॉलोनी गिरिडीह नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. गिरिडीह के चर्चित और रसूखदार निरंजन राय कंस्ट्रक्शन को करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम का नया भवन बनाने का जिम्मा मिला है. लेकिन भवन के बनते बनते ही इसके सामने के हिस्से का ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर जाना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि भवन बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालाँकि घटना के बाद विभाग के द्वारा जांच का आदेश तो दे दिया गया है, पर रसूख के आगे जाँच का क्या होगा, ये भी देखने वाली बात होगी. फिलहाल भवन के पूरा होने के पूर्व ही एक हिस्सा टूट कर गिर जाने के बाद तरह – तरह की चर्चा हो रही है.
एजेंसी ने आनन फ़ानन में हटाया मलबा
निर्माणाधीन भवन के सामने का हिस्सा गिरने के बाद संवेदक के द्वारा लीपा पोती कर जैसे – तैसे कार्य तेज कर अपनी करतूतों को ढँकने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में वहाँ से मलबा हटा कर और टूट कर गिरे लोहे की सरिया को काट कर कुछ इस कदर सफाई कर दी गई है मानो वहाँ कुछ हुआ ही नहीं. पर एजेंसी के इस कार्य से मामला और भी सवालों के घेरे में है. पहला सवाल तो यही है कि इस भवन के निर्माण में क्या विभाग द्वारा तय मानकों को अपनाया जा रहा है? क्या निर्धारित क्वालिटी के सीमेंट और छड का प्रयोग निर्माण कार्य में हो रहा है? सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब इस घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं तो जांच से पहले ही किसके आदेश से निर्माण स्थल से मलबा हटा दिया गया है?
वीडियो खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Comments are closed.