भारी बारीश संभावना को देखते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल
उपायुक्त ने जिले वासियों से की एहतियात बरतने की अपील


गिरिडीह। भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर गुरुवार को स्कूली छात्राओं के सुरक्षार्थ जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश उपायुक्त रामनिवास यादव ने मौसम के रुख को देखते हुए जारी किया है। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त जिलेवासियों से विशेष एहतियात और सावधानी बरतने की अपील की है।

Comments are closed.